नीमच। श्री गोधाम बालाजी भक्त मण्डल,नीमच के तत्वाधान में आज ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ | ध्वजा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री गोधाम बालाजी मंदिर पहुंची और ध्वजा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। हनुमान जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर आज स्थानीय नया बाजार स्थित बड़े बालाजी मंदिर से ध्वजा यात्रा पूरे विधि विधान से प्रारंभ हुई जो सेंट्रल स्कूल क्षेत्र के पास गोधाम बालाजी मंदिर पर पहुंच यात्रा का समापन होगा। आज दोपहर में 4 बजे बड़ा बालाजी मंदिर यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें आगे आगे स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पप्पू जैन सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू , वरिष्ट भाजपा नेता महेंद्र भटनागर,प्रहलाद राय दडोली वाले, शेलू गर्ग,महिला नेत्री किरण शर्मा वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती हेमलता धाकड़, मीना जयसवाल आदि के अलावा श्री गोधाम बालाजी मंदिर से जुड़े सैकड़ों भक्तजन ध्वजा यात्रा में सम्मिलित हुए । यात्रा में युवा और बच्चों की टीम हाथों में केसरिया ध्वजा लिए लहराते हुए चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बने हुए थे यात्रा का जगह-जगह चौराहे चौराहे पर धूमधाम से स्वागत किया गया।