logo

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल का दमोह तबादला नीमच के नए कलेक्टर दिनेश जैन होंगे।

रिपोर्ट-दशरथ माली नीमच। मध्यप्रदेश में छोटे हो या बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर होना कोई बड़ी बात नहीं है। पर ट्रांसफर होना भी जायज है क्योंकि ट्रांसफर होने से कानून व्यवस्था मजबूत होगी और प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ेगा इसी कड़ी में हमारे नीमच जिले के पहले एसपी का ट्रांसफर हुआ जहां एसपी की जगह अमित तोलानी को पदभार दिया गया और अब नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल का तबादला कर दमोह भेज दिया गया है और अब नीमच जिले के कलेक्टर के पद पर दिनेश जैन का पदभार होगा। मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज 19 अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है जिसके तहत नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल का भी स्थानांतरण हुआ है मयंक अग्रवाल का स्थानांतरण नीमच से दमोह हुआ है जबकि शाजापुर में पदस्थ 2011 बैच के अधिकारी दिनेश जी जैन अब कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित होकर नीमच आएंगे। दिनेश जैन पूर्व में नीमच में एसडीएम के पद पर अपनी सेवा दे चुके थे।

Top