मंदसौर। अहिंसा के अवतार श्रवण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर संजीत नगर में बड़े धूमधाम के साथ भव्य जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें सकल जैन श्री संघ संजीत द्वारा नगर में बैंड बाजें के साथ चल समारोह निकाला गया जो जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, बस स्टेशन एवं नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जैन स्थानक भवन पर समापन हुआ चल समारोह का जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत, स्वागत खेड़ा पति बालाजी समिति, संजीत अंजुमन कमेटी संजीत, मुकेश कटारिया ओर दीपक राठौर द्वारा किया गया इस से पूर्व संध्या पर महिला मंडल ओर छोटे बच्चों द्वारा महावीर जन्म उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए चल समारोह में भगवान महावीर के जय कारे तथा उनका जीवन परिचय बताया गया चल समारोह में अध्यक्ष शरद जैन, उपाध्यक्ष भवर लाल परमार, मंत्री पारसमल कछारा फोसरी सरपंच राकेश बागड़ी, संजीत सरपंच जुल्फीकार मेव, राजेन्द्र पटवा, मुकेश पामेचा, डॉ सुरेश जैन, राजेश खिन्दावत, मनोज जैन, सुनील पटवा, राजमल कटारिया, वर्दी चंद जैन, राजेंद्र बाफना, बालकृष्ण मालपानी, कन्हैया लाल राठौर, किशन सोनी, बावन कोठारी आदि द्वारा चल समारोह में शोभा बड़ाई।