logo

भगवान का दूसरा रूप अपनी मांगों को लेकर बैठा अनिश्चित हड़ताल पर, चिकित्सा सेवा हो रही प्रभावित

नीमच। जिले के शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सा महासंघ एवं एम.पी.एम.ओ.ए व नीमच के तत्वाधान में नीमच जिले के चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 15 फरवरी को आंखों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। तो वही 16 फरवरी को 2 घंटे ओपीडी बंद रखा। और आज 17 फरवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जहां चिकित्सकों ने प्रमुख मांगों को लेकर बताया कि डायनामिक एश्योड, केरियर प्रोग्रेशन को लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, प्रशासनिक अधिकारियों का अनावश्यक हस्तक्षेप बंद हो, संविदा भर्ती बंद हो एवं कार्यरत संविदा चिकित्सकों को नियमित किया जाए। तथा इंडियन मेडिकल सर्विस कैडर बनाया जाए। इन प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सा महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा। अपनी मांगों को लेकर चिकित्सक जिला अस्पताल में हड़ताल पर बैठे हैं जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और चिकित्सा सेवा भी प्रभावित हो रही हैं। वही चिकित्सको ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक चरण बद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

Top