(रिपोर्ट अनिल लक्षकार) सरवानिया महाराज। शहर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ सकल जैन समाज के बैनर तले मनाया गया। सदर बाजार स्थित श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की सजी-धजी झांकी में एक शोभायात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे। शोभायात्रा जैन गली , नीमच सिंगोली रोड़ , हरियाभेरु चोक , रावले के पीछे, गोकुल दूध डेयरी होकर पुनः नीमच सिंगोली रोड़ होते हुए दरवाजा , सदर बाजार , चारभुजा नाथ गली ,जैन स्थानक और जैन मंदिर पहुंची जहां पर भगवान की आरती के पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों युवकों युवतियों ने भाग लेकर भगवान महावीर स्वामी कल्याणक महोत्सव मनाया। इस दौरान दो घोड़े पर जिन शासन निशान लेकर दो सवार और बेण्ड बाजें के साथ भगवान का रथ आगें आगें चल रहे थे। आयोजन के समय एसडीओपी रामतिलक मालवीय , पुलिस चोकी इंचार्ज आई.के तिवारी सहित पुलिस महकमे के अधिकारी कर्मचारियों ने पुरे मार्ग शोभायात्रा मे सहयोग किया। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत कर शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था समाजसेवी लोगों द्वारा की गई।