logo

जिला स्तरीय सीनियर वुशू चयन ट्रायल शनिवार को

जालोर ( 4 अप्रैल 2023 ) जालोर शहर में जिला स्तरीय सीनियर वुशू चयन ट्रायल शनिवार 8 अप्रैल को शाम 3 बजे पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीरम व्यायामशाला में होगा।जिला वुशू संघ के सचिव कन्हैया लाल मिश्रा व अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि ट्रायल में केवल जालोर जिले के 2004 से 1983 के मध्य जन्म लिये खिलाडी ही भाग ले सकेंगे।  खिलाड़ियों को अपना ओरिजनल आधारकार्ड व 10 वीं कक्षा अंकतालिका की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।सभी खिलाड़ी अपने सेफ्टी इक्यूपमेंट साथ लेकर आयेंगे।बालिका वर्ग में 45 से 75 किलो वजनवर्ग तथा बालकों में 48 से 90प्लस वजनवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।ट्रायल के द्वारा चयनित खिलाड़ियों को 14 से 16 अप्रैल तक पिलानी झुंझुनूं में राजस्थान वुशू संघ व जिला वुशू संघ झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 17वीं राजस्थान सीनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।

Top