जयपुर ( 4 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के जयपुर जिला में 18 मार्च से चल रहा प्राइवेट डॉक्टर्स का धरना आखिरकार आज खत्म हो गया हैं. राईट टू हेल्थ के बिल को लेकर बड़ा आंदोलन के साथ में बड़े महारैली निकाली गई । । सहमति पत्र पर टी रविकांत और चिकित्सकों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने से प्रदेश की जनता को भी राहत मिली है। लंबे समय से निजी डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। और आज 10 घंटे सरकार और डॉक्टर्स के बीच चली दो चरणों की वार्ता के बाद आखिरकार यह गतिरोध टूट गया है, सरकार के डॉक्टर्स की सारी शर्तें मान ली है. जिसके बाद 8 बिंदुओं पर सहमति बनी है. जहां एक ओर सरकार से डॉक्टर्स की वार्ता चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर्स महारैली करने जा रहे थे, इसी बीच सरकार से वार्ता के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर ने सहमति पत्र पर साइन कर हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है.