अजीमुल्ला खान रामपुरा। 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव पर नगर के सकल जैन समाज द्वारा श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम से तो रामपुरा में श्री शांतिनाथ जैन मंदिर सेभव्य रथयात्रा निकाली गयी। सर्वप्रथम मंदिर में भगवान जी की पूजा अर्चना प्रक्षाल आरती के पश्चात रथ यात्रा जैन जिनालय से प्रारंभ हुई रथ रामपुरा में प्रभु भगवान चांदी के रथ पर सवार होकर निकले जिसमें आगे-आगे बैंड बाजे व प्रक्षाल के साथ सकल जैन समाज के महिला पुरुष बालक बालिका साथ में भगवान जी की जयघोष के साथ पुरुष श्वेत वस्त्र वह महिला केशरीया परिधान में साथ चल रहे थे। जगह जगह भगवान जी की चावल से ग्वली कर श्रीफल चढ़ा कर पुजा अर्चना की गई जुलूस में अहिंसा परमो धर्म ,जय महावीर के जय घोष के साथ धूमधाम से रथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली। रामपुरा में ओसवाल पंचायत भवन में जैन रत्नों का बहू मान किया गया तथा स्वामी भक्ति एवं नाकोड़ा भैरव भक्ति जैसे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए महिला और युवाओं ने चौराहे चोराहों पर गरबों की धुन पर खूब नृत्य किया रथ यात्रा जैन मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती के पश्चात सकल जैन समाज का स्वामि वात्सल्य किया गया। जुलूस में कानून व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार मुकेश निगम ,थाना प्रभारी संदीप तोमर अपनी पूरी टीम के साथ पूरे जुलूस में साथ रहे महावीर कल्याणक के पावन प्रसंग पर मंदिर जी में पूजा एवं रात्रि को भजन संध्या भी आयोजन सकल जैन समाज द्वारा रखा।