जालोर ( 4 अप्रैल 2023) जिले में प्राकृतिक आपदा आग से हुई क्षति पर आपदा मोचन निधि से 4.07 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी निर्देशों के तहत जारी प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त जिले में सायला तहसील के बावतरा गांव में 17 सितम्बर, 2021 को प्राकृतिक आपदा आग की घटना से अखाराम पुत्र भीखाराम जाति-गरूड़ा को हुई मानव क्षति, झोपड़ा, कपड़ा, बर्तन व गृह सामग्री क्षति पर आपदा मोचन निधि से 4 लाख 7 हजार 900 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।