(रिपोर्ट-अजीमुल्ला खान) रामपुरा समीपस्थ ग्राम देवरान में बीती रात्रि में एक 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलतेअपने ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के मुताबिक रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान में 30 वर्षीय युवक विनोद पिता भगतराम मेघवाल ने बीती रात्रि में अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि युवक के तीन बच्चे हैं युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था सूचना पर रामपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर रामपुरा हॉस्पिटल लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।