logo

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्र-छात्राओं को किया लाभांवित

जालोर (5 अप्रैल 2023) अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों के बैंक खातों में राशि का हस्तांतरण कर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार मेवाड़ा ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों के बैंक खातों में राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है। इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध व पारसी) के पात्र अभ्यर्थियों को कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग फीस तथा सूचीबद्ध प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों को कोचिंग फीस के साथ ही 3333/- प्रतिमाह (अधिकतम 40 हजार रूपये) हॉस्टल फीस का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए जालोर जिले के चयनित 17 अभ्यर्थियों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 4.07 लाख का भुगतान संबंधित कोचिंग संस्थाओं के बैंक खातों में कर दिया गया है। योजनान्तर्गत अल्पसंख्यग वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी पात्र होते हैं, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक हो। पे-मैट्रिक लेवल-11 तक वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कार्मिकों की सन्तानें भी योजनान्तर्गत पात्र मानी जाती हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर आवेदन मांगे जाने पर पात्र अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Top