जालोर(5 अप्रैल 2023) जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 6 अप्रेल, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मार्च माह के प्रथम गुरूवार 6 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।