logo

बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला व उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

जालोर (6 अप्रेल 2023) जिले में बाल विवाह निषेध अभियान के मध्यनजर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कार्यालय स्तर पर एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल से 30 जून, 2023 तक तथा 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक बाल विवाह निषेध अभियान के मध्यनजर जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जिला स्तर पर जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 02973-222216 व टोल फ्री नंबर 1077 है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में स्थापित नियंत्रण कक्षों के तहत जालोर के दूरभाष नं. 02973-22220, सायला के 02977-272220, बागोड़ा के 02969-222220, भीनमाल के 02969-222220, रानीवाड़ा के 02990-232220, जसवंतपुरा के 9079904489, सांचौर के 02979-283220 व चितलवाना के 02979-286320 है। नियंत्रण कक्षों पर बाल विवाह से संबंधित सूचना व शिकायत दी जा सकेंगी।

Top