जालोर (6 अप्रेल 2023) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव माह अप्रेल-मई 2023 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही रिक्त पदों वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव समाप्ति तक लागू रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव माह अप्रेल-मई 2023 के लिए घोषित किये गये कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में सांचौर पंचायत समिति की मेडाजागीर ग्राम पंचायत में उप सरपंच तथा जसवंतपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 में पंचायत समिति सदस्य के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बागोड़ा पंचायत समिति की सेवड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9, जेरण ग्रा.पं. के वार्ड संख्या 2, भालनी ग्रा.पं. के वार्ड सं. 11 व बाली ग्रा.पं. के वार्ड सं. 6, सांचौर पंचायत समिति की अचलपुर ग्रा.पं. के वार्ड सं. 7 व मेडा जागीर के वार्ड सं. 5, आहोर पंचायत समिति की भूती ग्रा.पं. के वार्ड सं. 6, पांचोटा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9 व बांकली ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9 व दयालपुरा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 12, चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 6 व रणोदर ग्रा.पं. के वार्ड सं. 12, सायला पंचायत समिति की चौराऊ ग्रा.पं. के वार्ड सं. 4, वालेरा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 1 व तेजा बी केरी ग्रा.पं. के वार्ड सं. 7, भीनमाल पंचायत समिति की निम्बावास ग्रा.पं. के वार्ड सं. 1, जालोर पंचायत समिति की चांदना ग्रा.पं. के वार्ड सं. 8 एवं रानीवाड़ा पंचायत समिति की धामसीन ग्राम पं. के वार्ड सं. 9 में रिक्त पदों पर वार्ड पंच के उप चुनाव करवाये जायेंगे। पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार जसवंतपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 में पंचायत समिति के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए 17 अप्रेल, सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी तथा 25 अप्रेल, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक (शनिवार व रविवार को छोड़कर) नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 26 अप्रेल, बुधवार को प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 27 अप्रेल, गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 7 मई, रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा 9 मई, मंगलवार को प्रातः 9 बजे से पंचायत समिति मुख्यालय पर मतगणना करवाई जायेगी। वार्ड पंच व उप सरपंच उप चुनाव के लिए कार्यक्रम चुनाव कार्यक्रमानुसार जिले की पंचायत समितियों में 18 वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाये जायेंगे जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत 17 अप्रेल, सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी तथा 30 अप्रेल, रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 1 मई, सोमवार को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 7 मई, रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना करवाई जायेगी। इसी प्रकार जिले में सांचौर पंचायत समिति की मेडा जागीर ग्राम पंचायत में रिक्त उप सरपंच के पद पर उप चुनाव के लिए 8 मई, सोमवार को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस जारी किया जायेगा तथा प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ की जायेगी। पूर्वान्ह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र/प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय रहेगा। पूर्वान्ह 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। अपरान्ह 12 बजे से 1 बजे के यदि आवश्यक हुआ तो मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी।