नीमच । हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को पुराने शहर में सिटी में जुलूस निकाला प्रताप चौक पर स्थित विद्यापति बालाजी मंदिर समिति द्वारा जन्मोत्सव के अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया गया चल समारोह नीमच सिटी के प्रताप चौक से प्रारंभ हुआ जिसमें भगवान श्री राम और बालाजी महाराज की झांकी आकर्षण का केंद्र थी जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुआ फुल धमाका और डीजे बज रहे थे वही बालाजी के भजनों पर नृत्य करते हुए और भगवान जय श्री राम के जय घोष लगाते हुए चल रहे थे तो कहीं युवा लेजी बजाते हुए चल रहे थे चल समारोह नीमच सिटी के मुख्य मार्गो से गुजरात जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी हुआ जुलूस में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था कि युवा के साथ-साथ नीमच सिटी के जुलूस के वरिष्ठ जन भी बालाजी महाराज के रंग में रंगे थे नीमच सिटी में जुलूस देर रात तक चली था जिसमें सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद थी हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले चल समारोह में बड़ी संख्या में हिंदू समाज में शामिल थे।