logo

श्री श्याम वंदना महोत्सव हर्षोलास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा 11 अप्रैल से होगा शुरू

रिपोर्ट- रामेश्वर नागदा चित्तौडग्रढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा मे हर साल कि तरह इस साल भी श्री श्याम वंदना महोत्सव हर्षोलास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।तीन दिन 16 वे श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत 11 अप्रेल को शंभूपुरा कस्बे मे बाबा श्याम कि भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं शाम को श्याम बिगी मे श्याम प्रसादी का उद्घोष होगा, 12 अप्रेल को श्याम नाम कि कार्यक्रम का आयोजन श्याम बगीचा मे ही होगा मुख्य घटना के रूप में 13 अप्रैल को शाम 8:00 बजे से श्याम बगीचा मैं भजन का आयोजन होगा। ये चलायें भजनो किठे श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासियो और भामाशाओ के सहयोग से आयोजित होने वाले इस विशाल श्याम वंदना उत्सव के भजन के तहत शाम मुंबई कि आमता करवा, जयपुर के मुकेश बागड़ा और संजय सेन सूरजगढ़ अपने चुने हुए भजनो से खाटू भक्तो को रिझायेंगे ।

Top