logo

परशुराम जयंती को भव्य मनाने को लेकर परशुराम सेना सकल ब्राह्मण समाज मनासा की बैठक 9 अप्रैल को

मनासा। आगामी 23 मई को भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव भव्यता से मनाने की रूप रेखा के साथ परशुराम सेना मनासा की नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर परशुराम सेना सकल ब्राह्मण समाज मनासा की अति आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 09-04-2023 रविवार को स्थानीय ब्रह्मपुरी धर्मशाला मनासा पर दिन मैं 3 बजे रखा गया है।जिसमें भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने की रणनीति तैयार के साथ नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात सभी सदस्यों का सहभोज भी रखा गया है ।उक्त जानकारी परशुराम सेना मनासा के संरक्षक सुनील यजुर्वेदी,परशुराम सेना मनासा के अध्यक्ष ललित ओझा ने दी।

Top