logo

खेड़ापति बालाजी का निकला चल समारोह, भक्तों झूमते नाचते दिखे

नीमच। श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर जोशी मोहल्ला समिति के द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में आज भव्य चल समारोह निकाला गया खेड़ापति बालाजी मंदिर पर कई प्रकार के आयोजन किए गए थे जिसके बाद हनुमान जयंती के दिन रात्रि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था जिसके बाद आज भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमे डीजे की धूम पर युवा नाच रहे थे वही कश्मीरी ढोल पर सभी युवा लेजीम बजा रहे थे। साथी ही बालाजी महाराज रथ में सवार थे। बालाजी आरती करते हुवे झाकी भी प्रदर्शित की गई थी चल समारोह में पुष्प वर्षा भी की जा रही थी वही चल समारोह में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुवे चल समारोह को भव्य बनागया गया। सुरक्षा की दृष्टि से चल समारोह में एसडीएम ममता खेड़े,नायब तहसीलदार पिंकी साठे सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत, जीरण थाना प्रभारी के एल डांगी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मोजूद रहा।

Top