logo

बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में केन्ट थाने को मिली सफलता

नीमच। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच श्री अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी नीमच कैंट निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दिनांक 18.03.2023 को फरी बालूराम पिता भेरूलाल जाट उम्र 46 वर्ष नी.चपलाना के थाना कैंट पर रिपोर्ट दर्ज करवाई उसकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नंबर एसपी 44 जेंडए 7594 को कोई अज्ञात व्यक्ति पेंटर का ढाबा महू रोड नीमच से चोरी कर ले गया जिस पर से थाना नीमच कैंट पर अप.कृ -153/2023 धारा 379 भादवी का कायम कर विवेचना में लिया जाकर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु मुख वीरों को मामूर किया गया डोरा ने विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया सदर अपराध के अलावा पी ने पूछताछ में अन्य दो और मोटरसाइकिल सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल एवं काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गिरफ्तार आरोपी-- राजू उर्फ गट्टू पिता कांतिलाल निनाम जाति मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी नाथू खेड़ी घाटी थाना खमेरा जिला बांसवाड़ा राजस्थान जप्त मश्रुक--01 हीरो स्प्लेंडर प्लस एसपी 44 जेडए 7594 02 सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल इसका चेचिस नंबर MD634BEE45H2H45475 एवं इंजन नंबर BE4HH2144780 03 HERO HOND SPLENDER मोटरसाइकिल चेचिस नंबर 06116F37431 06J15E35767 सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में उनी. शिशुपाल सिंह गौर.सउनि कैलाश कुमरे प्रआर 55 आदित्य गौर प्रआर प्रदीप शिंदे ( साइबर सेल नीमच). आर. लखनप्रताप (साइबर सेल नीमच) आर.कुलदीप सिंह( साइबर सेल नीमच )आर.11 श्रीपाल सिंह चंद्रावत आर.451 लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Top