logo

सैनी समाज मनाएगा महात्मा फुले की जयंती 11 को....!

नीमच :- महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जयन्ती 11 अप्रैल 2023 मंगलवार को प्रातः 11 बजे महात्मा ज्योतिराव फुले सावित्री मां फुले सब्जी मण्डी नीमच केन्ट में नीमच फुलमाली सैनी समाज नीमच, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा, थोक सब्जी विक्रेता संघ एवं रिटेल सब्जी विक्रेता संघ के संयुक्त तत्वावधान में सब्जी मण्डी नीमच में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए सैनी समाज के सहसचिव रमेषचन्द्र सैनी एवं कोषाध्यक्ष कृष्णगोपाल सैनी ने सभी समाजजनों से सपरिवार उपस्थित होकर समारोह की षोभा बढाने का आग्रह किया है।

Top