logo

विमुक्त युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान व जितेश चौहान ने सांवरिया सेठ पैदल जा रहे डीपी धाकड़ का किया स्वागत

नीमच। श्री सांवलिया जी पैदल यात्रा जाते वक्त जिला पंचायत सदस्य,प्रदेश अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ भोपाल,अध्यक्ष कृषि समिति जिला पंचायत रतलाम व पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम श्री डीपी जी धाकड़ का ग्राम परवलिया में स्वागत किया गया। व फूल माला पहनाई और पैदल यात्रा सफल हो इसके लिए बधाई दी। इस दौरान स्वागत समारोह स्थल पर विमुक्त युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान परवलिया, जितेश चौहान परवलिया, नितेश चौहान दिपेश चौहान,प्रदीप सोलंकी, दीपक सोलंकी समस्त ग्राम परवलिया के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Top