नीमच। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में परशुराम जन्मोत्सव 2023 के लिए बुधवार से आमंत्रण वितरण कार्य प्रारंभ हुआ। सुबह 7.21 बजे अमृत वेला में स्टेशन रोड स्थित बड़ा गणपति मंदिर पर सबसे पहले भगवान गणेश जी को श्रीफल,मिठाई अर्पित कर आमंत्रण के कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति अध्यक्ष पंडित शैलेष जोशी, श्री परशुराम महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष योगेश पंत, सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी, श्री परशुराम जन्मोत्सव संयोजक इंजीनियर राजेश चतुर्वेदी, सहसंयोजक नवलकिशोर शर्मा, सागरमल नागदा, महिला संयोजक कपिला पारीक, सहसंयोजक ज्योति शर्मा,सहित पदाधिकारी एवम सदस्यगणों ने उत्साह पूर्वक आमंत्रण कार्य में भाग लिया। परशुराम जन्मोत्सव सहसंयोजक नवल किशोर ने बताया कि बुधवार से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव में सभी विप्रबंधुओं की सहभागिता, सहयोग,एवम समर्पण के साथ 22 व 23 अप्रेल को आयोजित भव्य आयोजन में अधिकाधिक उपस्थिति के लिए घर घर आमंत्रण वितरण की शुरुआत की गई है। श्रीगणेश मंदिर से आमंत्रण वितरण की शुरुआत कर श्री बालाजी धाम, श्री भूतेश्वर मंदिर, श्री बावड़ी वाले बालाजी, श्री गोपाल मंदिर, श्री नरसिंह मंदिर, श्री बड़े बालाजी, श्री कर्मेश्वर महादेव, श्री सात माता मंदिर, श्री तुलजा भवानी मंदिर एवं श्री परशुराम मंदिर पर आमंत्रण पत्र भेंटकर किए गए। इसके बाद बुधवार शाम 7 बजे से शिक्षक कॉलोनी में निवासरत विप्रजनों के घरों पर सामूहिक आमंत्रण किया गया।