logo

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रनो से हराया, धोनी और जडेजा की जोड़ी चेन्नई को नहीं दिला पाई जीत.....!

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 17 वे मुकाबले में राजस्थान ने सीएसके को 3 रन से हरा दिया। चेन्नई को आखिरी 6 गेंदों में 21 रन की जरूरत थी। गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी। धोनी और जडेजा की जोड़ी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 175 रन बनाए थे। जडेजा 25 और धोनी 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 200वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व किया। चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत गायकवाड़ और कॉन्वे ने की। सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गायकवाड़ 10 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। तीसरे नंबर पर आए रहाणे ने 31 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 92 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। शिवम दुबे नौ गेंद में आठ रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। डेवोन कॉनवे ने 50 रन बनाए। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। हालांकि वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और तुषार देशपांडे ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर आए। पड्डिकल इम मैच में अच्छे दिखे और कुछ शानदार शॉट लगाए। 88 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा। देवदत्त पडीक्कल 26 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। देवदत्त पड्डिकल के आउट होने का बाद क्रीज पर आए कप्तान संजू सैमसन अपना खाता नहीं खोल पाए। जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 88 रन के स्कोर पर ही राजस्थान का तीसरा विकेट भी गिरा। इसके बाद क्रीज पर आए अश्विन ने बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि अश्विन का पहली ही गेंद पर कैच भी छूटा। अश्विन 30 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने एक छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली। बटलर ने 52 रन बनाए, उन्हें मोइन अली ने आउट किया। अंतिम ओवरों में हेटमायर ने तेजी से 30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, तुषार देश पांडे और आकाश सिंह ने 2-2 विकेट लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 17 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। जोस बटलर ने 85वीं पारी में अपने तीन हजार आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल चेन्नई- डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

Top