मुकेश राठौर रामपुरा। केंद्र के मोदी सरकार द्वारा खेलो से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव के तहत रामपुरा में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों से सम्मिलित हुए बच्चों द्वारा रस्साकशी खो खो कबड्डी एवं मैराथन दौड़ जैसे विभिन्न आयोजनों में भाग लेकर संसद खेल महोत्सव का आनंद लिया इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पुष्कर झवर भाजपा जिला महामंत्री राजेश लड़ा जिला मंत्री कृष्ण गोपाल पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री सीमा जितेंद्र जागीरदार भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर सहित नगर के विभिन्न विद्यालय से पधारे हुए अतिथि शिक्षक भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे नगर के सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पहले यह देखा जाता था कि भारत नीचे से किस स्थान पर है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खिलाड़ियों को खेल सुविधा एवं प्रोत्साहन मिलने से खेल के क्षेत्र में भी भारत विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है जिसको लेकर नगर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान नगर के लाल बाग मैदान से बच्चे प्रभात फेरी के माध्यम से बस स्टैंड स्थित दशहरा मैदान पहुंचे जहां 3 चरणों में बच्चों का मैराथन दौड़ आयोजित की गई उसके बाद बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई इस दौरान पुलिस थाना की व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई परंतु नगर परिषद प्रशासन की बड़ी कमी जो कार्यक्रम के दौरान नजर आई प्रभात फेरी में एन वक्त पर आवारा मवेशी घुस आए एवं अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिससे बच्चे चोटिल हो सकते थे साथ ही सांसद खेल महोत्सव के दौरान लाल बाग मैदान में नेताजी के इंतजार में बच्चे गर्मी से परेशान होते नजर आए एवं लालबाग मैदान में एक बच्ची बेहोश होकर भी अचेत हो गई थी जो कहीं ना कहीं व्यवस्थाओं की कमी को दर्शाता है वही कार्यक्रम के समापन पर भी जनप्रतिनिधियों की लेटलतीफी के कारण बच्चे गर्मी एवं धूप से परेशान होते हुए नजर आए।