logo

गांव चचौर में संपन्न हुआ सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन

रिपोर्ट- दशरथ माली चचौर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच मध्य प्रदेश। आज ग्राम चचोर में 20 अप्रैल 2023 को सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन संकुल केंद्र के चचोर पर किया गया। जिसमें चचोर ,बंदड़ा, देवरान, भमेसर, ब्रह्मपुरा, बसंतपुर ,मालखेड़ा, लोटवास, सालिया खेड़ी, सिंघाड़ा ,कराडिया, पालड़ा, बरलाई, तलाव, नलवा, लसूडिया, आतरी, मोल्की ,ढोल खेड़ी, आदि विद्यार्थियों के भैया एवं बहनों ने कबड्डी ,रस्साकशी, मैराथन, सितोलिया, खो-खो ,में भाग लेकर अपनी क्षमता का परिचय दिया ।जहां गांव के गणमान्य नागरिक ।शिक्षक पदाधिकारी पंचायत अधिकारी ।सरपंच सचिव मंत्री व अन्य नेतागण का सराहनीय सहयोग रहा । मैराथन सुबह 7:30 बजे शासकीय विद्यालय बस स्टैंड से प्रारंभ होगा ।खेलकूद सुबह 8:30 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी में संपन्न हुआ। वह समापन 1:00 बजे। कहने को तो यह एक सांसद खेल उत्सव समिति का नाम दिया गया। पर सभी स्कूलों के भैया एवं बहनों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया वह भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहें सभी भाइयों एवं बहनों वह सभी विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व चचोर का नाम को गोरवांछित किया। मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान सांसद सुधीर जी गुप्ता। मनासा रामपुरा विधायक माननीय श्री अनिरुद्ध माधव मारू। श्रीमान बंसी लाल जी गुर्जर श्रीमान पूरा लाल जी धनगर श्री मान गोपाल जी गुज्जर श्रीमती टीना परमेश्वर डडिंग। भवानी शंकर जी पाटीदार। श्री मान सतनारायण जी मंडवारिया श्रीमान रामचंद्र जी माली। श्रीमान सुरेश जी माली। श्रीमान किशोर जी धनगर। श्रीमान अशोक जी पाटीदार। श्रीमान हीरालाल जी धनगर। श्रीमान कन्हैया लाल जी रावत। श्रीमान हरीश जी पाटीदार। श्रीमान रवि जी पाटीदार श्रीमान मुकेश जी मेघवाल श्रीमान मदन लाल जी डबकरा। श्रीमान निरंजन जी पाटीदार। श्रीमान भेरुलाल जी रावत श्रीमान राजाराम जी गुर्जर श्रीमान नरेंद्र जी रावलिया। श्रीमान कैलाश जी गुज्जर श्रीमान पूरा लाल जी सरपंच। श्रीमान नागेश जी गुर्जर सरपंच बंदड़ा श्रीमान भग्गा जी सरपंच पांलडा श्रीमान सुनील जी सरपंच बरलाई व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Top