logo

सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली:- सिंगोली मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री सुधीर जी गुप्ता के निर्देशन में संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में सिंगोली नगर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन संयोजक प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली के नेतृत्व में आज किया गया समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:15 समस्त शैक्षणिक संस्थानों कोज्या,ताल,कछाला,हरिपुरा,धनगांव,लालगज,जामरनिया,फुसरिया पटियाल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली डिवाइन पब्लिक स्कूल सिंगोली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटियाल साथी संयोजक संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली सहित कई संस्थाओं की विशाल रैली बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली से बैंड बाजों के साथ रवाना हुई नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सिंगोली में समापन हुआ समारोह के अतिथि श्री अशोक जी सोनी विक्रम जिला भाजपा महामंत्री, श्री सुरेश जी जैन भाया नगर परिषद अध्यक्ष ,श्री गोपाल जी धाकड़ मंडल अध्यक्ष भाजपा, सिंगोली श्री मोती लाल जी धाकड़ उपाध्यक्ष नगर परिषद सिंगोली, श्री निर्मल जी सकुणिया पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल ,युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी राकेश जोशी ,भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मंडल अध्यक्ष श्री जीवन बलाई ,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी , भाजपा नेता राजकुमार मेहता,समस्त पार्षद गण सहित अधिकारी कर्मचारी गण व खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत संयोजक प्राचार्य राजेंद्र जोशी व नगर परिषद सीएमओ श्री प्रमोद जैन ने किया ।समारोह को संबोधित करते हुए श्री अशोक जी सोनी विक्रम ने कहा कि भारतीय परंपरागत खेलों का आयोजन हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है साथ ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जो कि खेल और व्यायाम के माध्यम से ही संभव है सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें और मेडल जीते यही मेरी शुभकामनाएं सांसद महोदय ने जो खेल महोत्सव आयोजित किया है वह बहुत ही अनुकरणीय है। पुनः सभी को शुभकामनाएं देता हूँ। तत्पश्चात संयोजक प्राचार्य श्री राजेंद्र जोशी ने समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई इसमें खेल की शपथ व स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई मंचीय कार्यक्रम के पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता जो कि सामुदायिक भवन में आयोजित की गई, खो खो रस्साकशी लागोरी यह प्रतियोगिताएं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में आयोजित की गई हाफ मैराथन तिलस्वा रोड पर आयोजित की गई सभी वर्गों में प्रथम वर्ग कक्षा 6 से 8 बालक बालिका कक्षा 9 से 12 द्वितीय वर्ग बालक बालिका लगभग खिलाड़ी छात्र छात्राओं सहित 530 से अधिक की संख्या में उपस्थित थे प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात समस्त विजेता टीमों को माननीय सांसद महोदय द्वारा प्राप्त गोल्ड मेडल वह उपविजेता टीमों को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया तथा हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को गोल्ड मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी कारपेंटर ने किया वह आभार सुधीर शर्मा ने माना। पुलिस प्रशासन व नगर परिषद का सहयोग बेहतरीन रहा।

Top