नीमच। सकल लखेरा लक्षकार समाज के द्वारा 34 वां चैना माता कुशला माता उत्सव व तुलसी विवाह का दो दिवसीय आयोजन 11 मई से रामपुरा में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर गुरुवार को सकल लक्षकार लखेरा मंदिर समिति के द्वारा समाज की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन चंन्द्र भवन नीमच में किया गया। जिसमें जिले के समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेश चौहान ने बताया की जयंती महोत्सव के तहत 11 मई को दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमेंं प्रथम दिवस पशुपति नाथ महादेव का अभिषेक व हनुमान महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा त्वं पश्चात चैना-कुशला माता का श्रांगार पूजन-महाआरता के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।रात्रि मेंं माता रानी का भव्य दरबार भी सजाया जायेगा जिसम आकर्षक झांकी के बीच भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह समाज की कुलदेवी चैना माता-कुशला माता की महाआरती होगी।माता रानी का हवन चल समारोह निकलेगा। विमोचन कार्यक्रम में सकल लखेरा-लक्षकार समाज रामपुरा के अध्यक्ष महेश लखेरा, सचिव कैलाश लखेरा, उपाध्यक्ष अशोक बागड़ी, लखेरा समाज के वरिष्ठ बालकिशन नैनवाया, गोपाल भाटी, लखेरा समाज नीमच के अध्यक्ष किशोर चौहान, लालचंद बागड़ी, रामनिवास केथुनिया, पत्रकार राजेश लक्षकार(जीरन), राजू बागड़ी, मुकेश हाटड़िया, किशोर राठौड़, रतन लखेरा, ओमप्रकाश परिहार, पत्रकार मनीष बागड़ी कुलदीप बागड़ी, मनीष राठौड़, आकाश बागड़ी, आदि की उपस्थिति में समाजजनों ने पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर सकल लक्षकार लखेरा पंच रामपुरा के अध्यक्ष महेश लखेरा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन को लेकर समाज में घर घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे। इस आयोजन में विशाल डैम का लोकार्पण होगा जो मप्र में लखेरा समाज की धर्मशाला में पहली बार बना है।