logo

कल चीताखेड़ा में चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

दशरथ माली - चीताखेड़ा -21अप्रैल। चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम के अवतरण दिवस के शुभ पर्व पर आज 125साल बाद पंचग्राही योग बन रहा है कल मेष राशि में वक्री शुक्र एवं उच्च का चंद्रमा है कुंभ राशि में शनि स्वराशि का होने से अत्यंत ही मंगलकारी पंचग्राही महायोग बन रहा है। भगवान श्री विष्णु के 24अवतारों में से छठे अवतारी चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम प्राकट्योंत्सव के अवतरण के अवसर पर स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में कल दिवस 22अप्रैल 2023शनिवार को डीजे ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उपरोक्त जानकारी समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के ज्योतिषाचार्य पंडित शिवशंकर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि ईदुल फितर ईद और तृतीया साथ -साथ रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। रोजेदार मुस्लिम कोम रोजा रख अल्लाह ताला की इबादत करने में मशगूल हैं। दोनों ही पर्वों को सद्भावना का माहौल बना हुआ है।समरसता के साथ -साथ भक्तिभाव से भगवान श्री परशुराम का प्राकट्य उत्सव हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।इस हेतु सर्व ब्राह्मण समाज युवा कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।सर्व ब्राह्मण समाज आमंत्रित किया जा रहा है। चल समारोह में भव्य शोभायात्रा कल शनिवार को भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित बजरंग बली मंदिर से प्रातः 8:30बजे डीजे ढोल ढमाकों के साथ प्रारंभ होगी जो बड़ा गणपति जी,शैख मौहल्ला,माणक चौक,नीम चौक,सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड,नई आबादी, इंदिरा आवास कालोनी मार्ग से परिभ्रमण करती हुई बजरंग मंदिर पर पहुंचेगी जहां बजरंग बली और श्री परशुराम जी की विशेष आरती होगी तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में शौभायात्रा में शामिल सर्व ब्राह्मण समाज के लिए महाप्रसाद के रूप में सामूहिक सहभोज होगा। भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सकल ब्राह्मण समाज के समस्त धर्म प्रेमीयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म कार्य मे सहभागी बन कार्यक्रम को सफल बनावे।

Top