logo

9 क्विंटल 49 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा व आईषर कन्टेनर जब्त कर 2 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट- पप्पू देतवाल निम्बाहेड़ा। 19फरवरी पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देशन मे इमरोज हरविन्दर सिह हैड कानि न 1584 मय जाप्ता के जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने नाकाबन्दी एक आईसर कन्टेनर नम्बर आर.जे. 18 जीसी 1350 को चेक करने हेतु ईशारा किया तो कन्टेनर को रोक चालक व उसका साथी कन्टेनर की फाटके खोल भागने का प्रयाश करने लगे जिस पर हरविन्दर सिह हैड कानि न 1584 मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर डिटेन किया गया । कन्टेनर मे अवैध मादक पदार्थ की संम्भावना होने से श्री हरविन्दर सिह हैड कानि ने फूलचन्द पु नि थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा को सुचना दी जिस पर थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता के मोके पर पहुच नियमानुसार डिटेन किये हुए कन्टेनर की तलाशी ली गई तो बॉडी के उपर आगे की तरफ केबिन के पास स्कीन बनी हुई जिसको चैक किया गया तो अन्दर 49 प्लास्टिक के काले व सफेद कट्टे जिनमे 949 किलो 800 गा्रम (9 क्विंटल 49 किलो 800 ग्राम) अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ पाया जिस पर उक्त डोडा चुरा एव कन्टेनर को जप्त कर चालक हनुमानराम पिता जेताराम जी जाति विशनोई 58 साल निवासी केरीयो की ढाणी थाना बिलाडा जिला जोधपुर व उसका साथी पेमाराम पिता भागचन्द जाति विशनोई उम्र 45 साल निवासी पलासनी की ढाणी थाना डागियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त :- 1.हनुमानराम पिता जेताराम जी जाति विशनोई 45 साल निवासी केरीयो की ढाणी थाना बिलाडा जिला जोधपुर 2. पेमाराम पिता भागचन्द जाति विशनोई उम्र 45 साल निवासी पलासनी की ढाणी थाना डागियावास जिला जोधपुर पुलिस टीम :- 1.फूलचन्द पु.नि.थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा 2.हरविन्दर सिह हैड कानि न 1584 3.अमित कुमार नं. 1596 4ज्ञानप्रकाश कानि.नं. 337 5.धर्मेन्द्र सिह कानि न 661 6.रतनसिंह कानि नं. 586 7.राकेश कानिनं. 142 8.अमरपाल ड्रा.कानि न 1444

Top