निम्बाहेड़ा 22 अप्रैल 2023 निम्बाहेड़ा में यहां ईद उल फितर के पावन अवसर पर आपसी प्रेम और भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हुए शनिवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सानिध्य में कांग्रेसजनों ने ईद उल फित्र के मौके पर उदयपुर रोड़, पर आर.एस.ई.बी.चौराहा स्थित ईदगाह पर ईद मिलन समारोह का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना एवं कांग्रेसजनों ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों से गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद् दी। मंत्री आंजना ने ईद मिलन समारोह के अवसर पर शहर काजी मौलाना आबिद साहब का माल्यार्पण व दस्तरबंदी कर स्वागत किया एवं ईद की शुभकामनाए दी। सहकारिता मंत्री आंजना ने इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को ईद की शुभकामनाए दी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला क्रीड़ा परिषद मुकेश पारख, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, ओकाफ सदर सलीम चाचा, ओकाफ सैकेट्री खालिक खान, पार्षद बशीलाल राईवाल, शमशु कमर, मुफिद खान, जावेद खान, डाॅ. रहमान खान, वरिष्ठ अधिवक्ता फहीम खान बक्षी, रमेश गोयल, किराणा एवं व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, तनवीर अहमद, रामगोपाल वैष्णव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, नितेश आंजना, सुनील धाकड़ बेनीपुरिया, मुस्तफा अली बोहरा, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान, बाबु खा मेव, विकास धाकड़, अतिक अहमद, आशुतोष टांक, खालिद खान,, दुर्गेश भराडिया, अल्लानुर, एवम् असलम खान उपस्थित थे।