logo

शामगढ़ माॅं महिषासुर मर्दिनी मेले में शामगढ़ की कवी प्रतिभाएं भी देगी अपनी प्रस्तुतियां...

शामगढ़ ।माँ महिषासुर मर्दिनी की पावन नगरी शामगढ़ में नगर परिषद शामगढ़ जिला मंदसौर द्वारा नवीन परिसर सुवासरा रोड शामगढ़ पर आयोजित मेले में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन दिनांक 27 अप्रैल 2023 को रात्रि 8 बजे होने जा रहा है जिसमें मंचो के आदर्श ,ओज हिमालय कवि डॉ हरिओम पँवार मेरठ,(उत्तरप्रदेश)कवि डॉ सुरेंद्र यादवेन्द्र,सूत्रधार बाराँ (राजस्थान )हास्य हाइड्रोजन बम कवि जानी बैरागी धार(मध्यप्रदेश) गीत गणगौर कवियित्री सपना सोनी दोसा(राजस्थान),हास्य हंगामा कवि संदीप शर्मा धार (मध्यप्रदेश)स्वर कोकिला कवियित्री सुमित्रा सरल रतलाम(मध्यप्रदेश)कवि पप्पू सोनी ओजस्वी गीतकार शामगढ़,कवि,शायर खाजू खां मंसुरी "तालिब शामगढ़ी" गीत,गजल शामगढ़ अपना काव्य पाठ करेंगे।समस्त काव्य प्रेमियों से निवेदन है कि मेला प्रांगण कवि सम्मेलन स्थल पर पधारकर काव्य रसास्वादन करें...।

Top