पुलिस अधीक्षक जिला नीमच श्री अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलरिह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में जीरन पुलिस के द्वारा धामनिया जागीर पठारीया, चैनपुरा के जंगल से अवैध शराब बनाने हेतू उपयोग में लाये गये महुए का करीबन 2500 लीटर लहान नष्ट किया गया एवं 03 प्रकरण दर्ज कर कुल अवैध 11 लिटर कच्ची शराब जप्त कि गई। किमती 1100 रूपये । सरहानीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी, उ.नि परमान्द गिरवाल. - उ.नि चैनसिह सोलकी स.उ.नि सुरेश चन्द्र सोनी प्र.आर. रामप्रसाद शर्मा, आर. भोजराज सिह. आर. अजीज खान सैनिक तक्षराज सिंह, सैनिक गोपाल चंदाना का सराहनीय योगदान रहा ।