logo

सहकारिता मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में हेल्प सोसाइटी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ

निम्बाहेड़ा 28 अप्रैल 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आदिनाथ दिगम्बर मांगलिक भवन में नगर की हेल्प सोसाइटी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय समर केम्प का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख,औकाफ कमेटी सदर व पार्षद सलीम चाचा,पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, ध्रुव आंजना व नगर किराणा व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के कैंप स्थल पहुंचने पर सोसाइटी के पदाधिकारियो द्वारा अगुवाई कर मंत्री आंजना का पुष्प गूच एवं पगड़ी व उपन्ना ओड़ाकर एवं सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने समापन अवसर पर 7 दिवसीय समर केम्प में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर हेल्प सोसाइटी की अध्यक्षा एकता सोनी एवं सभी पदाधिकारियों की प्रश्शा की। मंत्री आंजना एवं अतिथियों ने कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पहुंचकर उनके द्वारा सीखी जा रही कलाओ के बारे में जानकारी ली एवं उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा की हेल्प सोसाइटी द्वारा पिछले 8 वर्षो से इस तरह के कैंप आयोजित करवाकर नगर की प्रतिभाओ कों निखारने का काम किया है, सामाजिक सरोकार से जुडी हेल्प सोसाइटी जिस प्रकार से हर वर्ष नयी नयी तकनिकी अपनाकर बच्चों कि प्रतिभाओं को निखारने व बढ़ाने का हेल्प सोसायटी का यह प्रयास काफी सराहनीय है मात्र 7 दिन के इस केम्प में बच्चों ने काफी कुछ सीखा है इस केम्प कि कामयाबी के लिए मै हेल्प सोसायटी के सभी सदस्यों को व इसमें सेवाएं दे रहें प्रशिक्षकों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ सोसायटी इस तरह के प्रयासों को जारी रखेगी। मंत्री आंजना ने हेल्प सोसाइटी की अध्यक्षा सोनी एवं सभी पदाधिकारियो द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के आयोजन की सराहना की और इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे नगर की प्रतिभाओ कों एक मंच मिले आगे बढ़ने का अवसर मिले । मंत्री आंजना ने हेल्प सोसाइटी के पदाधिकारियो कों बधाई शुभकामनाये दी। इस अवसर पर हेल्प सोसाइटी उपाध्यक्ष आशा राठौड़, सचिव जया सिंघवी, कोषाध्यक्ष ममता काला, सह सचिव सुनीता पारख, महिला शशक्तिकरण डाय. संगीता बंशल, भावना जैन, चंदा जैन, दुर्गा कुमावत, ज्योति अग्रवाल, कविता आहूजा, रचना अग्रवाल, सीमा कोचेटा, खुसबू आहूजा, मीनू छाछेड़, करुणा खेरोड़िया, सीमा पारख, रितिका कीमती, शर्मीला लड्डा, बबिता शर्मा, तनूजा पामेचा, निहारिका राजोरा एवं बड़ी संख्या में कैंप में भाग लेने वाले बालक बालिकाएं एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे

Top