logo

रामपुरा के समीपस्थ डेली में कार मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत

रामपुरा के समीपस्थ ग्राम बैंसला वडाली के बीच अल्टो व मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 2 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं चीन को तुरंत रामपुरा अस्पताल लाया गया जहां एक व्यक्ति जिनमे सरदार सिंह बंजारा 24 वर्ष निवासी पान माता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है वही करण सिंह पिता के केसुराम 16 वर्ष रामपुरा अस्पताल में उपचार किया गया। वह पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Top