logo

निशुल्क सेन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन एंव सर्व समाज का विशाल भोजन भंडारा भाटखेडा में, संतो का होगा समागम व दीक्षा कार्यक्रम समारोह

पालसोड़ा :- श्री श्री 1008 मंहत मनोहरदासजी महाराज (मोनी बाबा)चकाचक महादेव आश्रम देवडो का गुडा जिला राजसमंद गुरुजी के द्वारा,जिला सेन समाज व भाटखेडा वासियो के सानिध्य मै भाटखेडा तहसील जीरन जिला नीमच के तत्वावधान मै 2 मई मंगलवार को साधु-संतो के सानिध्य मै दीक्षा कार्यक्रम समारोह ओर 3 मई बुधवार को सेन समाज का निशुल्क 11 जोडो का सामुहिक विवाह सम्मेलन रखा गया है आगे जानकारी देते पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद गेहलोद, जिलाध्यक्ष दीपक गेहलोद व जिला युवाध्यक्ष सोनु सेन कनावटी ने बताया कि समाज का निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन मै 11जोडे परिणय सुत्र मे.बधैगे। जिसको लेकर समिति की ओर से तैयारीया जोर-शोर से चल रही है समाजजन भी सामुहिक विवाह सम्मेलन ओर भंडारा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है और जोर-शोर से इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने मै लगे हुए है जिसमे.वर वधु को रकम, पलंग,बिस्तर, बर्तन, मोड,साफा व अन्य सामाग्री दी जायेगी समाजबंधुओ से निवेदन है कि इस सेन सामुहिक विवाह सम्मेलन भव्यता प्रदान करके सम्मेलन मै तन मन धन से सहयोग कर सम्मेलन को सफल बनाए।उक्त जानकारी जिला युवा उपाध्यक्ष राजेश सेन पालसोडा व जिला युवा प्रवक्ता उमेश सेन.भाटखेड़ी ने दी।

Top