logo

भागवत कथा के समापन एवं पूर्णाहुति में उमड़ा आस्था: का सैलाब नगर में निकला चल समारोह

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर पोरवाल मांगलिक भवन धान मंडी रामपुरा पर विगत 7 दिवस से श्री ओम प्रकाश जी आर्य एवं परसेंडिया परिवार द्वारा आयोजित जारी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आज अंतिम दिवस पर रविवार को शाम 6:00 बजे भव्य समापन हुआ गौरतलब है कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन विगत 7 दिवस से प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री भागवत आचार्य पंडित गोविंद जी उपाध्याय नरसिंह मंदिर मनासा वाले के मुखारविंद से रामपुरा नगर के पोरवाल मांगलिक भवन में प्रतिदिन कथा का वाचन किया जा रहा था जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासियों भक्तजनों का जमावड़ा कथा में हो रहा था आज अंतिम दिवस पर कथा में व्यासपीठ से भागवताचार्य पंडित गोविंद जी उपाध्याय ने दत्तात्रेय कथा सुदामा चरित्र रुक्मणी मंगल की कथा का रसपान भक्त जनों को कराया कथा के समापन पर परसेंडिया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती उतार कर कथा के समापन पर हवन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया कथा के समापन पर परसेंडिया परिवार द्वारा पूर्णाहुति यज्ञ में आहुतियां डालकर कथा का समापन किया गया एवं श्रीमद्भागवत महापुराण को सिर पर रखकर नगर के पोरवाल मांगलिक भवन से जागनाथ महादेव तक चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में आयोजक परिवार सहित भक्तजन माताएं बहने चल समारोह में शामिल हुए

Top