दशरथ माली - चीताखेड़ा -2मई। स्थानीय ग्राम के वीर हनुमान मंदिर पर आगामी दिवस 9 मई 2023 मंगलवार को चीताखेड़ा क्षेत्र के लगभग सभी 45 से अधिक हनुमान मंदिरों की ध्वजाएं बालाजी की भव्य निशान यात्रा के रूप में सम्मिलित होगी। निशान यात्रा में सम्मिलित सभी ध्वजाओं का चीताखेड़ा के समाज प्रमुखों द्वारा विधि–विधान से पूजन किया जाएगा। सर्व समाज द्वारा आयोजित बालाजी महाराज की इस दिव्य एवं ऐतिहासिक निशान यात्रा में चीताखेड़ा क्षेत्र के सभी बालाजी भक्त ध्वजाओं के साथ सम्मिलित होंगे। निशान यात्रा के पश्चात सभी बालाजी भक्तों द्वारा सर्व कल्याण के लिए सात बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। जन जागरण सर्व समाज के धार्मिक एवं सर्वकल्याण के आयोजनों के लिए संकल्पित पंडित शैलेष जोशी बी ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा के लिए मंगलवार को श्री वीर बालाजी मंदिर पर बैठक आयोजित कर समिति का गठन किया गया।बैठक में विशेष रूप से दशरथ माली(पत्रकार), नागेश्वर जावेरिया),चंद्रशेखर गोराना, नागेश्वर जावेरिया,मुकेश जूणी,श्यामलाल गेहलोत,अनिल प्रजापत,मुकेश माली,भगत मांगरिया(पत्रकार),अनिल शर्मा,पारसमल राठौर,राहुल पाटीदार, दीपक शर्मा सहित अन्य बालाजी भक्तों द्वारा सर्वानुमति से आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई ,जिसमे चीता खेड़ा क्षेत्र के सभी बालाजी मंदिरों पर बालाजी भक्तों को ध्वजा भेंटकर बालाजी महाराज की इस निशान यात्रा में आमंत्रित किया जाएगा।