चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के दौरान 3 क्विंटल 24 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा एवं एक फोरच्यूनर कार जप्त की है। दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 16 कट्टों में भरा अवैध डोडाचूरा। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड व कार्यवाही हेतु पारसोली पुलिस द्वारा हाइवे पर रात्रि को गश्त कर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान बिछौर के पास छीपा होटल के सामने हाईवे रोड पर एक फोरच्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्यवाहक थानाधिकारी अजयराज सिंह उप निरीक्षक मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे जहां पर एक फोरच्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। कार में कोई व्यक्ति नही मिला। पुलिस द्वारा कार की नियमानुसार तलाशी ली जाने पर कार में अफीम डोडाचूरा से भरे हुए कुल 16 कट्टे मिले, जिनका वजन 3 क्विंटल 24 किलोग्राम हुआ। अवैध अफीम डोडाचूरा एवं फोरच्यूनर कार को जप्त कर थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।