logo

खरगोन से इंदौर जा रही बस पुलिया से नीचे गिरी

इंदौर मध्य प्रदेश खरगोन श्रीखंडी से इंदौर जा रही एक पैसेंजर बस सुबह सुबह मंगलवार को 8:30 बजे डोंगरगांव के पासजो दशंगा के यहां बारोड़ नदी के पुल से नीचे जा गिरी जिसमें 40 यात्री सवार थे खबर है कि उनमें 15 यात्री मौके पर ही दम तोड़ दिया जिनमें से क्लीनर परिचालक वह चालक शामिल है सभी को खरगोन जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है वहीं पास ही के ग्रामीणों द्वारा सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। वह एसपी कलेक्टर वह विधायक भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है। कि बस 5 मिनट पहले ही यहां से निकली जो बहुत स्पीड में थी। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर है एमपी 10 पी 7715 है जानकारी के मुताबिक बस एसएसपी हीरामणि ट्रेवल्स की हैं ग्रामीणों के मुताबिक बस में सवारी ओवरलोड भरी हुई थी ।वह गाड़ी स्पीड में थी किस वजह से बस असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरी। जीसमें 15 व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वह 25 यात्रियों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बस में मृतकों के परिवारों को 4, 4, लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी वह गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए देगी व अन्य घायलों को 25-25 हजार रु की आर्थिक मदद देगी सरकार द्वारा बस की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश

Top