मंदसौर। थाना शहर कोतवाली मन्दसौर ने लुट के आरोपी देवेन्द्र पिता दशरथ गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नरसिंहपुरा मन्दसौर को 48 घण्टे के भीतर सनसनी खेज वारदात के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की, अनुराग सूजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मन्दसौर द्वारा अपराधियो पर अंकुश लगाने व अपराधियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेश जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को दिये गये थे प्राप्त निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर द्वारा दिनांक 18.02.2023 को शिव रात्री के दिन समस्त फोर्स मन्दिरो में ड्युटी में लगा था तब एक अज्ञात व्यक्ति ने भागवत नगर शिव मन्दिर के पास सुनसान ईलाके में एक महिला जो अपने घऱ से निकलकर अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रही थी पैदल जाती अकेली महिला को देख आरोपी ने पिछे से आकर महिला के दोनो कानो झुमकीयों को खिंच लिया जिससे महिला के कान कट गये और महिला घबराती घबराती पीछे मुडकर देखा तो एक लडका भागते देखा जिसकी उम्र 25 -30 वर्ष लग रही थी । जो सफेद शर्ट एवं निली पेंट पहने दिख रहा था महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगो ने भागते देखा । अकेली महिला से इस प्रकार लुटने की घटना से आसपास क्षैत्र में भय का महौला पैदा हो गया था । राहगीरो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई एवं उसका हुलिया बताया गया । नगर पुलिस अधीक्षक , थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मन्दसौर , थाना प्रभारी थाना वायडी नगर मन्दसौर मय फोर्स मौके पर पहुंचे एवं वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने आरोपी से मिलते जुलते हुलिये वाले व्यक्तियो की तलाश एवं पूर्व में इस प्रकार की घटना को करने वाले आरोपीयो की तलाश करने के निर्देश दिये गये । आरोपी के विरुद्ध थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर अपराध क्र. 106/2023 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और फुटेज को सोशल मीडिया फोटो वायरल किये गये । बाद आरोपी की सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर एवं वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा अलग अलग टीम गठीत कर थाना शहर कोतवाली मन्दसौर की टीम एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से तकनीकी तथ्यो को खंगाल कर आरोपी के रिश्तेदारी, मित्रो, मिलने वाले संभावित स्थानो पर अलग–अलग टीमो द्वारा राजनगर , जावरा , जीरन दबीश दी गई आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया एवं लुटी गई दोनो झुमकीयों को आरोपी के घर से बरामद कर सफलता प्राप्त की । नाम गिरप्तार आरोपी – देवेन्द्र पिता दशरथ गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नरसिंहपुरा मन्दसौर जप्त मश्रुका–दो सोने की झुमकीयां सराहनीय योगदानः-उपरोक्त कार्यवाही में थाना शहर कोतवाली मंदसौर के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सोनी , सायबर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया , थाना प्रभारी थाना वायडी नगर निरीक्षक जितेन्द्र पाठक , थाना प्रभारी थाना नई आबादी मन्दसौर निरीक्षक संदीप मंगोलिया , उनि जितेन्द्रसिंह चौहान , उनि मनोज गर्ग, प्रआर. अर्जुनसिंह , प्रआर. अमित मिश्रा ,प्रआर. विनोद नामदेव, प्रआर. आशीष बैरागी सायबर सेल , आर. जितेन्द्र टांक , आर. हरिश यादव , आर. भानुप्रतापसिंह , आर. मनीष बघेल सायबर सेल , प्रआर. कमलेश भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा ।