मुकेश राठोर रामपुरा तहसील मुख्यालय रामपुरा नगर परिषद प्रांगण विगत 3 माह से कबाड़ की दुकान बना हुआ है जिस पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है प्रतिदिन नगर परिषद में नगर के नागरिक अपने समस्याओं को लेकर आते हैं एवं ऐसी भीषण गर्मी में तेज धूप के चलते परेशान होते नजर आते हैं इसके साथ ही नगर परिषद प्रांगण में संचालित होने वाला आधार सब सेंटर एवं रजिस्ट्री कार्यालय की वजह से भी नगर परिषद कार्यालय में प्रतिदिन रह वासियों क्षेत्र वासियों की भारी भीड़ नगर परिषद प्रांगण में नजर आती है परंतु नगर परिषद द्वारा प्रांगण में छावदार वृक्ष के नीचे कबाड़ की दुकान लगा रखी है जिसके चलते नगर वासियों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है एवं अपने वाहन भी भीषण गर्मी में धूप में खड़े रखने पड़ते हैं मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 माह से नगर परिषद प्रांगण में वेस्ट मटेरियल लोहा पाइप सहित लोहा कबाड़ का अंबार नगर परिषद में लगा हुआ है उसके चलते नगर परिषद प्रांगण कबाड़ खाने की दुकान नजर आती है नगर वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है