पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री/ निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन मे आज दिनांक 22.06.2023 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुरा आनंदसिंह आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम चिकली के नालो मे जहां पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जाता है उक्त स्थानो में दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से 750 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है तथा दो आरोपी से 18 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । रामपुरा पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थानो पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद सिंह आजाद मय सउनि राधेश्याम मीणा , आर 370 अर्जुन डामौर , आर 597 विजय गुर्जर , आर 474 तेजकरण आर चालक 93 सोनू कलोशिया का योगदान रहा है।