logo

सावन महीने के नाम पर रुपयों की वसूली कर रहे ,नकली किन्नरों को दबोचा

छोटी सादड़ी। क्षेत्र के समीप बसेडा गांव में आज दोपहर 12:00 बजे के लगभग बसेडा गांव के ग्रामीण और व्यापारियों की सूचना पर नकली किन्नरों को पकड़ा। वही, इंदु बाई किन्नर जागीरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटी सादड़ी के आस-पास के गांवों में जाकर यह नकली किन्नर सावन महीने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। और यह तीन से चार लोग नकली किन्नर बनकर जोर जबरदस्ती वसूली कर रहे थे। जिसमें दो नकली किन्नर मौके से भाग निकले और एक हत्थे चढ़ गया। और मुझे जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर नकली किन्नर को पकड़कर धुलाई की। साथ ही ग्रामीणों व दुकानदारों से नकली किन्नरों से सावधान रहने की अपील की।

Top