निंबाहेड़ा। मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना जिसमें जैन मुनिराज आचार्य श्री कामकुमार नन्दी महाराज जी की समाजकंटको द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई है, इस घटना से सभी समाजजन क्षुब्ध है। इस हृदय विदारक घटना से जैन समुदाय सहित सम्पूर्ण सनातन समाज स्तब्ध एवं क्रोधित है। पिछले समय में देशभर में विभिन्न शहरों में सनातन परंपरा का निर्वहन करने वाले संतों एवं धर्म उपदेशकों पर हुए हमलों के विरोध में सकल जैन समाज के आह्वान पर आज 20 जुलाई, गुरुवार को भारत बंद के समर्थन में बुलाए गए निम्बाहेड़ा बंद को अपार समर्थन मिला है