नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अपराधों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म के अपराध में फरार 5000 रूपयें के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.12.2022 को फरियादीया आशा (परिवर्तीत नाम) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.12.2022 को उसके पहचान का आरोपी राहुल उसे आत्महत्या करने की धमकी देकर अपने साथ ले गया तथा जोधपुर ले जाकर उसके साथ दुश्कर्म कर उसे छोड कर चला गया। रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 610/2022 धारा 376 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी की तलाश करते आरोपी घटना दिनांक से ही अपनी सकुनत से फरार था जिसके गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी राहुल पिता रामेश्वर मेघवाल नि0 खजुरी गोड थाना सीतामउ जिला मंदसौर की गिरफ्तारी हैतु 5000 रू की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थीं। दिनांक 20.02.2023 को उनि0 रंजना डावर थाना मनासा ने मुखबिर सूचना पर अपनी तकनीकी व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोंग करते हुए आरोपी राहुल पिता रामेश्वर मेघवाल उम्र 24 साल नि0 खजुरी गोड थाना सीतामउ को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया जिससे प्रकरण में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आरोपी राहुल पिता रामेश्वर मेघवाल एयु बैंक मंदसौर में कलेक्शन का कार्य करता है, तथा आरोपी की विवाहिता पत्नि से दो लडके भी है। गिरफ्तार आरोपी - आरोपी राहुल पिता रामेश्वर मेघवाल उम्र साल नि0 खजुरी गोड थाना सीतामउ जिला मंदसौर म0प्र0 इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उप निरीक्षक रंजना डावर, प्रआर प्रदिप शिंदे, प्रआर विजय गुनेरा, आर श्यामसिंह देवडा, आर नैनसिंह, का सराहनीय भुमिका रही।