logo

2 साल से फरार चल रहे, स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित कुमार तोलानी के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई फरारी वारंटीयो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में दिनांक 21.07.2023 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर कुल 2 स्थाई वारंट व एक गिरफ्तारी वारंट तामील करने मे सफलता प्राप्त हुई है जो न्यायालय के तीन प्रकरणो अवैध हथियार चेक बॉउंस व छेड़छाड़ के मामले मे फरार चल रहा था स्थाई वारंटी (01) दिलीप पिता कन्हैयालाल मेघवाल निवासी ग्राम बाग पिपलिया हाल मुकाम ग्राम विरियाखेड़ी निम्बाहेड़ा राज. का श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय नीमच के प्रकरण क्रमांक 07/21 धारा 354 ipc 7/8 pocso act व श्रीमान जे. एम. एफ. सी. महोदय नीमच के प्रकरण क्रमांक (02) 408/16 धारा 138 एन आई एक्ट वश्रीमान जे. एम. एफ. सी. महोदय नीमच के प्रकरण क्रमांक (03) 755/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तीन प्रकरणो मे फरार चल रहा था उक्त कार्यवाही में सराहनिय भूमिका:- उनि. तेजसिंह सिसोदिया प्रआर 204 अशोक चौहान आरक्षक 323 पुरूषोत्तम सैनी व आरक्षक 179 अल्पेश बैरागी आरक्षक 603 सुनील भट्ट आरक्षक 12 आसुतोष मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Top