नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सकराना घाटी के समीप कार चालक ने साइकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मिली जानकारी अनुसार सकराना घाटी के समीप साईकिल पर सवार भंवर लाल पिता मांगीलाल उम्र 70 वर्ष निवासी इंद्र नगर विस्तार जा रही थी इसी दौरान कार चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद टोल एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय भेजा जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय में शव का पीएम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वही बताया जा रहा है कार कोई महिला चला रही थी।