logo

8 फीट लंबे मगरमच्छ का किया रेस्क्यू ग्राम वासियों ने ली राहत की सांस

8 फीट लंबे मगरमच्छ का किया रेस्क्यू ग्राम वासियों ने ली राहत की सांस रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लसूडिया के बाहर स्थित तालाब में कई दिनों से एक मगरमच्छ को लेकर गांव में भय का माहौल निर्मित हो रहा था अभी कुछ दिवस पर मगरमच्छ द्वारा एक भैंस के बच्चे को अपना शिकार बनाते हुए पकड़ लिया था मगरमच्छ के खोफ से भयभीत होकर ग्रामीण जनों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया जिस पर वन विभाग रेस्क्यू टीम द्वारा दिनांक 20/7/ 2023 वार गुरुवार को तालाब पर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया आज सुबह 7:00 बजे ग्रामवासी किशोर धनगर द्वारा अपने मवेशी लेकर खेतों की ओर जा रहे थे तो मगरमच्छ को पिंजरे में देखा जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई रेस्क्यू टीम प्रभारी दुर्गाशंकर हाडा एवं वाहन चालक प्रेम सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को वन विभाग लाया गया जहां मगरमच्छ को गांधी सागर बांध में छोड़ा जाएगा मगरमच्छ के पकड़े जाने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है एवं वन विभाग सहित रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है

Top