logo

कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर खनिज उत्खनन पर रात्रि में कार्यवाही

नीमच I कलेक्टर दिनेश जैन के आदेशानुसार जिले में अवैध खनिज परिवहन,उत्खनन की रोकथाम हेतु गठित दल ने बुधवार-गुरूवार की रात्रि में प्रभावी कार्रवाई की है I जिलाधीश द्वारा गठित दल जिसमें तहसीलदार सिंगोली राजेश सोनी, टी आई सिंगोली के सी चौहान एवं खनिज निरीक्षक गजेंद्र सिंह डावर सहित टीम ने सिंगोली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ग्राम फुसरिया के यहां से अवैध रुप से गिट्टी से भरा डंपर क्रमांक आर जे 09 जी डी 4640 को जब्त किया हैं I कलेक्टर के आदेश पर गठित संयुक्त दल द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनिज परिवहन एवं उत्खनन करने वालो में हडकंप मच गया । कलेक्टर के आदेशानुसार यह कार्यवाही निरतंर संयुक्त दल द्वारा की जाएगी I जब्त डंपर को पुलिस थाना सिंगोली में कलेक्टर के आगामी दंडात्मक आदेश तक सुरक्षार्थ हेतु खड़ा किया गया है।

Top