logo

जे.के. सिमेन्ट फैक्ट्री निम्बाहेडा से लोहे की एंन्गल चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने निम्बाहेड़ा के जे. के. सीमेंट प्लांट से लोहे के 2 क्विंटल से अधिक वजनी एंगल चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया लोहे का माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार जेके सिमेन्ट माईन्स निम्बाहेडा के सिक्यूरिटी गार्ड छोटू सिंह पुत्र गुलाबसिंह राणावत ने जे. के. सीमेंट प्लांट से 2 क्विंटल से अधिक लोहे के एंगल चोरी करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट पर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी सुरज कुमार स.उ.नि. मय जाब्ता कानिस्टेबल रणजीत, अमित कुमार, रतनसिंह, की टीम गठित की गई। जिन्होने मामले में चोरी गए माल व आरोपियों की तलाश की। जिस पर आसूचना संकलन से मामले में अहिरपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 35 प्रकाश बन्जारा पुत्र गोपी लाल बन्जारा व 40 वर्षीय दिनेश बन्जारा पुत्र लक्ष्मण बन्जारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुआ करीब दो क्विंटल से अधिक लोहे की एंगल व कटर कब्जे पुलिस लेकर जब्त किया गया। आरोपी प्रकाश बन्जारा एंव दिनेश बन्जारा से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणो के माल मशुरूका के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Top